इस टुटोरिअल में हम आपको बताएंगे की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या होता है What is SEO in hindi और किस प्रकार किया जाता है तथा साथ ही इसके प्रकार तथा कुछ लाभ देखंगे तो आइए शुरू करते है | उदाहरण के लिए देखते है यदि आपने कोई वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाया और उस पर कोई ट्रैफिक (Traffic) नहीं आ रहा है या यूजर (user) आपकी वेबसाइट को विजिट (visit) नहीं कर रहे है तो Search Engine Optimization कैसे आपकी वेबसाइट को रैंक (rank) पर ला सकता है और कैसे आपके विजिटर (visitor) को बड़ा सकता है | क्योकि वेबसाइट बनाना तथा उस को सर्च इंजन में रैंक पर लाना दोनों ही अलग प्रकार है क्योकि वेबसाइट बनाने के लिए आपको Coding या फिर WordPress की Knowledge होनी चाहिए परन्तु उसे रैंक (rank) पर लाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) का अनुभव होना चाहिए |
SEO क्या है ? What is SEO
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है | यह डिजिटल मार्केटिंग का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग है | SEO का कार्य किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे- Google, Bing, Yahoo, DuckDuckGo आदि पर उसे रैंक पर लाना होता है यदि आपने एक वेबसाइट बनाई है तो सबसे जरुरी ये है की आप उस वेबसाइट को यूजर तक कैसे पहुचाएंगे कैसे कोई यूजर उसे विजिट करे जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में बहुत सारा ट्रैफिक रहे आप सोशल मीडिया जैसे- Facebook, Whatts-app, twitter आदि के द्वारा अपने वेबसाइट को परमोट कर सकते है और अपने वेबसाइट में ट्रैफिक बड़ा सकते है लेकिन इसमें आपके पास कुछ सिमित विजिटर 1000 या 2000 या हो सकता है कम या ज्यादा विजिटर आएंगे लेकिन आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आ सकता है दूसरा तरीका है की आप गूगल या फिर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन दे सकते है लेकिन इसमें आपको बहुत लागत आएगी और हो सकता है की उतने विजिटर भी ना पाए विजिटर को बढ़ाने के और भी बहुत सारे तरीके है पर जो सबसे आसान और अच्छा तरीका है वो है यह वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा तरीका है की मदद से आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर मिलियन्स ट्रैफिक ला सकते है और अपने हर कीवर्ड को सर्च इंजन जैसे- Google, Bing, Yahoo, DuckDuckGo आदि पर रैंक पर ला सकते है और वहा से बहुत सारा Organic ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है | बिना SEO के आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक पर नहीं ला सकते है |दोस्तों सर्च इंजन जैसे- Google, Bing, Yahoo, DuckDuckGo आदि के बारे में तो आप सब ने सुना ही है जिसके द्वारा हम कुछ भी सर्च कर सकते है या यह कहे की हम कोई भी कीवर्ड (keyword) सर्च कर सकते है ऐसे ही गूगल का एक टूल होता है Google webmaster जो SEO का एक महत्वपूर्ण पार्ट है जहाँ हम अपने वेबसाइट का URL link डालते है और गूगल को बताते है की हमने वेबसाइट तैयार कर ली है और आप अपना रोबोटिक टूल (Robotic tool) भेजिए जैसे ही गूगल आपके वेबसाइट में रोबोटिक टूल भेजता है और उसकी एल्गोरिथम को चेक करता है और आपके वेबसाइट की जांच करता है की आपने कितने SEO एल्गोरिथम follow किए है और उसी एल्गोरिथम के अनुसार आपके वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाता है |
SEO के लाभ (Advantage of SEO)
- Increased Traffic of your website
- Business Growth
- Website Branding
- Long term impact
- Higher Conversion Rate
- Website Speed
- Popularity
- Maximize user Experience
- Get more leads
SEO के प्रकार (Types of SEO)
SEO को मुख्यतः तीन भागो में बाटा गया है जो निम्न रूप से है –
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
On Page SEO
यह SEO का एक भाग है ऑन पेज SEO का अर्थ होता है उसी पेज के उप्पर अर्थात जिस पेज का हमको On page SEO करना है SEO के संबंधित कुछ भी Activity करना जैसे- keyword लिखना, page का Description लिखना तथा meta tag लगाना आदि सभी On page SEO के अन्तर्गत आते है |
Off Page SEO
यह SEO का एक भाग है ऑफ पेज SEO में हम Back-link Generate करते है Back-link का अर्थ होता है हम अपनी वेबसाइट को किसी दूसरे High Authority वाले वेबसाइट में जाकर जोड़ते है इससे हम दूसरे वेबसाइट की मदद से अपने वेबसाइट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है और अपने कीवर्ड को रैंक करा सकते है |
Technical SEO
Technical SEO में, हम तकनीकी कार्य करते हैं, मूल रूप से, हमारी साइट का ऑडिट किया जाता है, ज्यादातर कार्य हमारे On page SEO में ही हो जाते है इसमें हम देखते है हमारी Website Mobile friendly है या नहीं साथ ही उसकी सुरक्षा (Security) आदि सभी तकनीकी SEO पर किया जाता है।
Read in English World Stream SEO