हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर (Hardware and Software in hindi)

दोस्तों इस Tutorial में हम देखेंगे कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर क्या होते है Hardware and Software in hindi ये कितने प्रकार के होते है साथ ये किस प्रकार कार्य करते है दोस्तों हम सभी को पता कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों से मिलकर बनता है, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर  ही एक पूर्ण कंप्यूटर का निर्माण करते है बिना हार्डवेयर के ना ही सॉफ्टवेयर किसी काम का होता है ना ही बिना सॉफ्टवेयर के कोई हार्डवेयर काम का होता है एक पूरा सेटअप बनाने के लिए हमको इन दोनों की आवश्यकता होती है तो आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे तो आइये देखते है हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर  क्या होते है |

Computer hardware and software

 

सॉफ्टवेयर  क्या है (What is Software)

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स का एक ग्रुप होता है  अर्थात (Set of program is called software). इसका प्रयोग किसी खास काम (particular work) को करने के लिए किया जाता है | सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को इंटेलिजेंस देते है तथा मौजूदा हार्डवेयर पर कार्य करता है | सॉफ्टवेयर हार्डवेयर में प्राण डालता है तथा उसे कार्य करने के योग्य बनता है | सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर भाषा द्वारा बनाया जाता है जिनको कंप्यूटर समझ सकता है जैसे- C, C++, Java, .Net इत्यादि सॉफ्टवेयर यूजर तथा कंप्यूटर के मध्य Interface अर्थात एक ब्रिज (सेतु) का कार्य करता है सॉफ्टवेयर को हम हार्डवेयर की तरह छू नहीं सकते है परन्तु देख सकते है तथा यह एक निर्देशों का सेट (समूह) है जो हार्डवेयर को कमांड देने के लिए प्रयोग में लाया जाता है | सामान्यतः कंप्यूटर को दो भागो में बाटा गया है –

  • System Software
  • Application Software

 Software = Programs

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है इस सॉफ्टवेयर का काम कंप्यूटर में फाइल मेमोरी तथा हार्डवेयर को मैनेज करने के लिए तथा दूसरे रिसोर्सेस प्राप्त करने के लिए किया जाता है | कंप्यूटर को ऑपरेट अथवा बूट करने के लिए भी सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है |  बिना सिस्टम  सॉफ्टवेयर के हम कंप्यूटर में कोई भी कार्य नहीं कऱ सकते है ये सॉफ्टवेयर कंप्यूटर  के वे प्रोग्राम है जिन्हे कंप्यूटर खुद से  मैनेज करता है ये सिस्टम में इनस्टॉल होते है और हार्डवेयर को यूज़ करके उसे कार्य करने के योग्य बनाते है | इसके उदाहरण है – Microsoft, Windows, Unix, Linux, Android  इत्यादि  |

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर  (Application Software)

Application Software उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जिसका प्रयोग किसी विशेष प्रकार के कार्य (Particular task perform) को करने के लिए प्रयोग किया जाता है | ये सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से ही कंप्यूटर में रन होते है इनको भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा (Language)  जैसे- C, C++, Java, .Net आदि द्वारा ही बनाया जाता है | Application Software जैसे – Adobe, Photoshop, Typing Master, google Chrome.

हार्डवेयर क्या है  (What is Hardware)

हार्डवेयर कंप्यूटर का वह भाग है जो भौतिक रूप से दिखाई देता है तथा जिसे हम छू सकते है हार्डवेयर कहलाता है | हार्डवेयर कंप्यूटर का भौतिक भाग होता है इसमें डिजिटल सर्किट लगे होते है जो की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को प्रदर्शित करते है ये कम्यूटर का फिजिकल कॉम्पोनेन्ट है और इस कॉम्पोनेन्ट में सर्किट बोर्ड, इंटेरिग्रेटेड सर्किट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स होते है | सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के भीतर ही होते है सॉफ्टवेयर की तुलना  Hardware को बदला जा  है और हमे कंप्यूटर में अपना कार्य करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रोग्राम की आवश्यकता होती है तथा ये पार्ट (उपकरण) तथा प्रोग्राम ही कंप्यूटर का निर्माण करते है | तथा हार्डवेयर को हम छू भी  सकते है बिना हार्डवेयर के ना कोई सॉफ्टवेयर काम का है ना ही बिना सॉफ्टवेयर के कोई हार्डवेयर काम का होता है | हार्डवेयर वे सभी भौतिक उपकरण है जैसे- मॉनिटर, मदरबोर्ड, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्कैनर,  इत्यादि |

Hardware = Internal Devices + Peripheral Devices

Hardware and it's type

मदरबोर्ड  (Motherboard)

मदरबोर्ड हार्डवेयर का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रमुख भाग होता है | मदरबोर्ड सभी हिस्सों को डाटा आदान – प्रदान करने का प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है | मदरबोर्ड में बहुत सरे स्लॉट्स होते है जिनके अंदर एक्सपैंशन कार्ड लगे होते है |  ये कंप्यूटर के भीतर लगा होता है इसे देखने के लिए आपको कंप्यूटर को खोलना पड़ेगा इसे PCB अर्थात Printed Circuit Board   कहा जाता है | ये बोर्ड कंप्यूटर के अलग अलग कॉम्पोनेन्ट को एक साथ जोड़ कर रखता है जो CPU, SMPS, RAM, Hard Disk  इत्यादि होते है |

की-बोर्ड  (Key-Board)

कीबोर्ड  कंप्यूटर का एक मुख्य इनपुट डिवाइस है | इसमें बहुत सारे key (बटन) होते है जो कंप्यूटर को इनपुट एवं कमांड देने के लिए काम आते है | इसमें अलग अलग कार्य करने के लिए विभिन्न प्रकार के बटन होते है तथा सभी का अपना अलग कार्य होता है इसमें 12 फंक्शन की होते है |

माउस (Mouse)

माउस एक मुख्य आउटपुट डिवाइस है जो इसका कार्य पुरे कंप्यूटर स्क्रीन पर नेविगेटिंग करता है इसे पॉइंटिंग डिवाइस भी कहा जाता है |