Uttarakhand Quiz Uttarakhand Quiz part-2 उत्तराखंड अधीनस्त चयन आयोग तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूछे गए विगत वर्षो के प्रश्न उत्तर | Uttarakhand Quiz part-2 1 / 20 कालसी अभिलेख किस वंश से सम्बंधित है- कत्यूरी पँवार कुषाण मौर्य 2 / 20 उत्तराखंड में 'वन्य जीव संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र' कहा है- अल्मोड़ा कालागढ़ नैनीताल चमोली 3 / 20 लिपुलेख दर्रा स्थित है- उत्तरकाशी में चमोली में पिथौरागढ़ में बागेश्वर में 4 / 20 चण्डी प्रसाद भट्ट को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ- 1981 में 1982 में 1983 में 1985 में 5 / 20 उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम की स्थापना कब की गई ? जनवरी 2005 जनवरी 2006 जनवरी 2008 इनमे से कोई नही 6 / 20 बालगंगा निम्न में से किसकी सहायक नदी है - भागीरथी भिलंगना मन्दाकिनी पिण्डर 7 / 20 केदारनाथ मंदिर दर्शाता है- देवताओं की चित्रकला काष्ठ कलाकारी मोम कलाकारी मन्दिर भवन निर्माण कला 8 / 20 हुड़किया बोल किस अवसर पर गाया जाता है- विवाह समारोह के अवसर पर रोपाई-गोड़ाई के अवसर पर खेती की कटाई के अवसर पर इनमे से कोई नही 9 / 20 श्री गुरु राम राय जी का देहरादून आगमन हुआ- 1725 ई. में 1728 ई. में 1690 ई. में 1676 ई. में 10 / 20 उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड स्थापित है- देहरादून में बागेश्वर में अल्मोड़ा में इनमे से कोई नही 11 / 20 कौन कत्यूरी राजाओ की कुल देवी के रूप में पूजी जाती थी- कामाख्या सरस्वती लक्ष्मी नन्दा देवी 12 / 20 प्रेम सभा की स्थापना किसने की- गोविंद बल्लभ पंत मोहन सिंह मेहता शोबन सिंह विश्वेश्वर दत्त 13 / 20 घोड़ाखाल स्थित गोलू मन्दिर का निर्माण किसने कराया था- रुद्र चंद लक्ष्मी चंद बाज बहादुर सोम चन्द 14 / 20 हरिद्वार में गुरुकुल के संस्थापक कौन थे- स्वामी दयानंद सरस्वती स्वामी विरजानंद लाला मुंशीराम स्वामी राम 15 / 20 'हिमालय आर्ट' पुस्तक किसकी रचना है- डॉ. कुमार स्वामी जी पी फ्रेंच किशन लाल वैद्य बेरिस्टर मुकुन्दीलाल 16 / 20 टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ? सुदर्शनशाह ने प्रतापशाह ने भवानीशाह ने नरेंद्रशाह ने 17 / 20 नर्मदा नदी का उदगम कहा से है- सतपुड़ा अमरकंटक गौमुख पश्चिमी घाट के ढाल 18 / 20 हिमालय समाज संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित पत्रिका पहाड़ कहा से प्रकाशित होती है- चमोली चम्पावत नैनीताल देहरादून 19 / 20 अमर शहीद केसरी चन्द को अंग्रेजो द्वारा फाँसी दी गई । 03 मई 1945 03 मई 1946 02 मई 1945 03 मई 1947 20 / 20 पिथौरागढ़ जिले के मालपा में बादल फटने की घटना कब घटित हुई- 17 अगस्त 2002 17 अगस्त 1967 17 अगस्त 1999 17 अगस्त 1998 Your score is The average score is 53% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz