दोस्तो इस ट्यूटोरियल्स में हम देखेंगे उत्तराखंड से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उसके उत्तर के बारे में ये सभी उस प्रकार से बनाए गए है जो लगभग आपसे उत्तराखंड के हर पेपर में पूछे जाते है तो आप इसे पूरा पढ़े ।।
Uttarakhand one liner Gk part-2
1:- कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था ।
ई० गार्डनर
2:- अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई थी ?
1914 में
3:- अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
1912 में
4:- सरला बहन का मूल नाम था ?
कैथरीन हैलीमन
5:- उत्तराखंड का “बारदोली” किस स्थान को कहा गया था ?
सल्ट क्षेत्र को
6:- अशोक कालीन शिलालेख राज्य के किस स्थान से मिला है ?
कालसी से
7:- कुमाऊँ में गोरखाओं का शासन कब स्थापित हुआ ?
1790 में
8:- उत्तराखंड में डोलापालकी आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
जयानंद भारती
9:- बिशनी देवी कौन थी ?
एक स्वतंत्रता सेनानी
10:- गढ़ केशरी नाम से प्रशिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे?
अनुसुइया प्रसाद बहुगुणा
11:- सल्ट की घटना किस वर्ष हुई थी ?
5 sep 1942 को
12:- अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ।
1871 में
13:- श्री देव सुमन कब शहीद हुए ?
25 जुलाई 1944 को
14:- कत्यूरी राजवंश का संस्थापक था ?
बसन्त देव
15:- उत्तराखंड राज्य निर्माण के समय केंद्र में किस पार्टी की सरकार थी ?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
16:- कुमाऊँ परिषद की स्थापना कब हुई ?
1916 में ।
17:- कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन 1886 में राज्य में कौन उपस्थित हुए थे?
ज्वालादत्त जोशी ।
18:- शक्ति समाचार पत्र का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ ?
15 sep 1918 को
19:- गाँधीजी ने कुमाऊँ की यात्रा सर्वप्रथम कब की ?
जून 1929 में
20:- टिहरी गढ़वाल में ढांडक आंदोलन सम्बंधित था ?
मजदूरों से ।
21:- अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
1912 में ।
22:- सरला बहन का मूल नाम था ?
कैथरीन हैलीमन
23:- उत्तराखंड उत्थान परिषद का गठन कब और किसने किया ?
30-31 मई 1988 को सोबनसिंह जीना ने ।
24:- “सत्यमेव जयते” किस उपनिषद से लिया गया है ?
मुण्डकोपनिषद से
25:- राज्य पुष्प ब्रह्मकमल का वैज्ञानिक नाम है ?
सोसुरिया अबवेलेटा
26:- राज्य पक्षी मोनाल का वैज्ञानिक नाम है ?
लोफोफोरस इम्पीजेनस
27:- राज्य पशु कस्तूरी मृग का वैज्ञानिक नाम है ?
मास्कस काइसोगाँस्टर
28:- राज्य बृक्ष बुराँस का वैज्ञानिक नाम है ?
रोडोडेंड्रॉन अरबोरियम
29:- राज्य में सर्वप्रथम किस जिले का गठन किया गया ?
1815 में कुमाऊँ जनपद का
30:- 1997 में किन तीन जिलों का सृजन किया गया ?
रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर
31:- राज्य पक्षी मोनाल का प्रिय आहार है ।
आलू
32:- राज्य विधान सभा की पहली उपाध्यक्ष ।
विजया बड़थ्वाल
33:- उत्तराखंड की लम्बाई औऱ चौड़ाई क्रमशः है ।
358 और 320 km
34:- राज्य के किस जिले का अधिकांश भाग गंगा के मैदान के अंतर्गत आता है ?
हरिद्वार
35:- उत्तराखंड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
1.69%
36:- किस क्षेत्र की मृदा कंकड़, पत्थर तथा मोटे बालू से युक्त होती है ?
भाभर क्षेत्र की ।
37:- किस क्षेत्र में पाताल तोड़ कुँए मिलते है ?
तराई क्षेत्र में ।
38:- उत्तराखंड का अधिकांश पर्यटन केंद्र स्थित है ।
शिवालिक क्षेत्र में।
39:- शिवालिक पहाड़ियों को प्राचीनकाल में कहा जाता था ।
मैनाक
40:- कुमाऊँ क्षेत्र के अधिकांश ताल किस पर्वत श्रेणी के दक्षिण ढाल पर स्थित है ?
मध्य हिमालय श्रेणी ।
41:- किंगरी-बिंगरी, नीति, शैल-शाल और धर्मा क्या है?
दर्रे
42:- राज्य में नहान पर्वत श्रंखलाएं स्थित है ।
हल्द्वानी के पास
43:- राज्य में दारमा व व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है ।
सिनला
44:- राज्य के किस जिले के दर्रो में तिब्बत, नेपाल के बीच व्यापार होता है ?
पिथौरागढ़
45:- राज्य में आपदा प्रबंधन मंत्रालय तथा आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के गठन में मॉडल लिया गया है ।
ऑस्ट्रेलिया से ।
46:- उत्तराखंड का कौन सा क्षेत्र भूस्खलन के मामले में अत्यधिक सुभेघता जोन में आता है ?
वाह्य हिमालय क्षेत्र ।
47:- कौन सा दर्रा बागेश्वर और पिथौरागढ़ को जोड़ता है ।
ट्रेलपास
48:- उत्तरकाशी तथा तिब्बत को जोड़ने वाला दर्रा है ।
थागला
49:- राज्य में मुख्य केंद्रीय भ्रंश रेखा स्थित है ।
बृहत एवं मध्य हिमालय के बीच में ।
50:- प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से उत्तराखंड आता है ।
जोन 4 और 5 में
51:- राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है ।
वाह्य हिमालय क्षेत्र ।
52:- राज्य में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला स्थान है ?
नरेंद्र नगर (टिहरी)
53:- शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है –
750 – 1300 मी०
54:- उत्तराखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल है –
53,483 वर्ग किमी० (देश का 1.69%)
55:- राज्य का सबसे प्रसिद्ध दून कौन सा है?
देहरादून
56:- उत्तराखंड का पामीर (दूधातोली श्रेणी) अंग है ?
मध्य हिमालय श्रेणी
57:- पहाड़ो की रानी(मसूरी) किस श्रेणी का अंग है ?
मध्य हिमालय श्रेणी
58:- उत्तराखंड का सबसे बड़ा हिमनद है
गंगोत्री
59:- भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय है –
देहरादून
60:- खतलिंग ग्लेशियर कहाँ स्थित है ?
टिहरी जनपद मे ।