दोस्तो इस ट्यूटोरियल्स में हम देखेंगे उत्तराखंड से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उसके उत्तर के बारे में ये सभी उस प्रकार से बनाए गए है जो लगभग आपसे उत्तराखंड के हर पेपर में पूछे जाते है तो आप इसे पूरा पढ़े ।।
Uttarakhand one liner Gk in hindi
1: उत्तराखंड राज्य का गठन कब हुआ |
9 नवम्बर, 2000 को
2: राज्य का नाम उत्तरांचल से उत्तराखंड कब बना ?
01 जनवरी, 2007 को
3: उत्तराखंड राज्य की राजधानी है |
देहरादून
4: उत्तराखंड की राजकीय भाषा है |
प्रथम- हिंदी, तथा द्वितीय- संस्कृत 2010 से |
5: उत्तराखंड राज्य का राजकीय पशु है ।
कस्तूरी मृग (हिमालयन मस्क डियर) |
6: उत्तराखंड राज्य का राजकीय पक्षी है।
मोनाल
7: उत्तराखंड राज्य का राजकीय बृक्ष ।
बुरांश
8: उत्तराखंड राज्य का राजकीय पुष्प |
ब्रह्म कमल
9: उत्तराखंड में विधानसभा की कुल सीटे |
71 (70 निर्वाचित 1 मनोनीत)
10: विधानसभा में कुल सुरक्षित सीटे ।
15 (13 SC तथा 2 ST)
11: उत्तराखंड राज्य में लोकसभा की कुल सीटे ।
5 (टिहरी, पोड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार)
12: उत्तराखंड राज्य में लोकसभा की सुरक्षित सीट कौन सी है ?
अलमोड़ा
13: उत्तराखंड राज्य में राज्यसभा की सीटें |
तीन (3)
14: उत्तराखंड राज्य का उच्चन्यायालय कहा है ।
नैनीताल में (देश का 20वॉ)
15: उत्तराखंड राज्य में जिलों की संख्या ।
13 (7 गढ़वाल, तथा 6 कुमाऊं)
16: उत्तराखंड राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ।
सुरजीत सिंह बनराला ।
17: उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री ।
नित्यानंद स्वामी ।
18: उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री (निर्वाचित) ।
नारायण दत्त तिवारी ।
19: उत्तराखंड राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष (अंतरिम)।
प्रकाश पंत ।
20: उत्तराखंड राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष (निर्वाचित)।
यशपाल आर्या ।
21: उत्तराखंड राज्य के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष ।
विजया बड़थ्वाल |
22: उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्य न्यायाधीश ।
अशोक अभेन्द्र देसाई ।
23: ब्रह्म कमल किस देवता को चढ़ाया जाता है ।
भगवान शिव को
24: उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष ।
डॉ. संतोष चौहान
25: उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त ।
डॉ. आर. एस. टोलिया
26: उत्तराखंड राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक ।
अशोक कांत शरण
27: उत्तराखंड राज्य की अक्षांशीय स्थिति |
उत्तरीय अक्षांश में 28°43′ से 31°27′ तक |
28: उत्तराखंड राज्य की देशांतरीय स्थिति |
पूर्वी देशांतर में 77° 34′ से 81° 02′ तक
29: उत्तराखंड राज्य की देश में स्थिती ।
उत्तर पश्चिम में ।
30: राज्य के कुल क्षेत्रफल में पर्वतीय भाग है ।
46035 वर्ग किमी. (86.07%)
31: राज्य के कुल क्षेत्रफल में मैदानी भाग है ।
7448 वर्ग किमी. (13.93%)
32: क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा तथा छोड़ा जिला ।
बड़ा जिला – चमोली (8,030 वर्ग किमी.), छोटा जिला – चंपावत (1,766 वर्ग किमी.)
33: उत्तराखंड राज्य से सटे सीमा रेखा वाले राज्य ।
2 (हिमांचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश)
34: उत्तराखंड राज्य का सबसे ऊंचा बांध ।
टिहरी बांध (260.5 मी. ऊँचा, एशिया का सबसे ऊँचा बांध) |
35: उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक जल प्रवाह वाली नदी है ।
अलकनंदा
36: राज्य की सर्वाधिक पथ प्रवाह वाली नदी ।
काली नदी ।
37: गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया ।
4 नवम्बर 2008 में ।
36: अलकनंदा व सरस्वती नदी का संगम बनता है ।
केशव प्रयाग
37: अलकनंदा व मन्दाकिनी नदी का संगम बनता है ।
रुद्रप्रयाग
38: अलकनंदा व पिण्डर नदी का संगम बनता है ।
कर्ण प्रयाग ।
39: अलकनंदा व भागीरथी नदी का संगम बनता है ।
देवप्रयाग ।
40: अलकनंदा व नन्दाकिनी नदी का संगम बनता है ।
नन्द प्रयाग ।
41: कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे बड़ी ताल/झील है ।
भीमताल ।
42: कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे गहरी ताल/झील है ।
नौकुचियाताल
43: गढ़वाल क्षेत्र की सबसे बड़ी एवम गहरी ताल/झील है ।
सहस्त्रताल (टिहरी)
44: राज्य में सर्वाधिक झीलों/ तालो वाला जिला है ।
चमोली में ।
45: उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा ग्लेशियर ।
गंगोत्री (उत्तरकाशी)
46: उत्तराखंड का पामीर कहा जाता है ।
दूधातोली को ।
47: कुमाऊँ का सबसे बड़ा ग्लेशियर ।
मिलम (पिथौरागढ़)
48: पिथौरागढ़ व तिब्बत के बीच के दर्रे ।
मिलम, लिपुलेख, दारमा आदि ।
49: उत्तरकाशी व तिब्बत के बीच के दर्रे ।
थागल, मुलिंगला आदि ।
50: चमोली व तिब्बत के बीच के दर्रे ।
नीति, माणा, किंगरी-बिंगरी आदि ।
51: पिथौरागढ़ व चमोली के बीच के दर्रे ।
लातुधुरा, बराहोती आदि ।
52: पिथौरागढ़ व बागेश्वर के बीच स्थित दर्रा ।
ट्रेलपास
53: क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा बुग्याल ।
बेदिनी (चमोली)
54: राज्य में सोना किसे कहा जाता है ।
बांज बृक्ष को ।
55: उत्तराखंड में श्रीदेव सुमन की याद में प्रतिवर्ष बृक्षारोपन किया जाता है ।
25 जुलाई को ।
56: उत्तराखंड में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ।
6 (कार्बेट, नंदादेवी, फूलो की घाटी, गोविंद, राजाजी एवं गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान)
57: उत्तराखंड का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान ।
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान )
58: राज्य का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है ।
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (उत्तरकाशी) ।
59: राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है ।
फूलों की घाटी (चमोली)
60: उत्तराखंड राज्य में कुल कितने वन्य जीव विहार है ।
6 (गोविंद, अस्कोट, बिनसर, केदारनाथ, सोनानदी, विनोग )
61: सर्वाधिक बाघों वाला राष्ट्रीय उद्यान है ।
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (नैनीताल + पौड़ी)
62: राज्य में आकाशवाणी केन्द्र है।
2 (अल्मोड़ा तथा पौड़ी)
63: 2003 में उदयशंकर नृत्य एवं नाट्य अकादमी की स्थापना कहा कि गई है ।
अल्मोड़ा में ।
64: लोक कला संस्थान की स्थापना की गई ।
अल्मोड़ा में ।
65: गढ़वाल शैली का सबसे प्रमुख चित्रकार ।
मोलाराम तोमर ।
66: मोलाराम के चित्रों को सर्वप्रथम दुनिया के सामने किसने रखा ?
बैरिस्टर मुकुन्दीलाल ने ।
67: उत्तराखंड राज्य की पहली फिल्म कौन सी थी ?
जग्वाल (गढ़वाल)
68: कुमाउँनी भाषा की पहली फ़िल्म थी ।
मेघा आ ।
69: झंवर आभूषण पहना जाता है ।
पैर में ।
70: तिलहरी, गुलोबन्द आभूषण पहने जाते है ।
गले मे ।
71: बद्रिकाश्रम के निकट स्थित नर नारायण पर्वत प्रतीक है ।
अर्जुन व विष्णु के ।
72: गढ़वाली बोली कि प्रथम रचना ।
गोरखवाणी
73: कुमाउँनी भाषा के आदि कवि थे ।
लोकरत्न पन्त (गुमानी पन्त)
74: उत्तराखंड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी ।
नैनीताल (1988 में)
75: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान है ।
उत्तरकाशी में (14 नवम्बर 1965)
76: राज्य में उच्च स्थलीय पौध शोक संस्थान है ।
श्रीनगर में ।
77: भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान ।
मुक्तेश्वर (नैनीताल)
78: आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्ध केंद्र ।
देहरादून ।
79: उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाता है ।
कौसानी को (बागेश्वर)
80: मानसखण्ड कहा जाता है ।
कुमाऊँ क्षेत्र को
81: केदारखंड कहा जाता है ।
गढ़वाल क्षेत्र को ।
82: जिम कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम स्थित है ।
काला डूंगी (नैनीताल)
83: काशीपुर का पुराना नाम है ।
गोविषाण ।
84: ताम्र नगरी कहा जाता है ।
अल्मोड़ा को ।
85: गढ़वाल का द्वार कहा जाता है ।
कोटद्वार को (पौड़ी)
86: कुमाऊँ का द्वार कहा जाता है ।
काठगोदाम (नैनीताल)
87: मन्दिरो की नगरी कहा जाता है ।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
88: उत्तराखंड के प्रथम “भारत रत्न” प्राप्तकर्ता है ।
पं० गोविंद बल्लभ पंत (1957)।
89: राज्य के प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता ।
सुमित्रानंदन पंत (1968 चिदम्बरा के लिए)
90: एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत एवं राज्य की प्रथम महिला कौन थी ।
बछेंद्रीपाल (24 मई 1984)
91: एवरेस्ट पर चढ़ने वाले राज्य के प्रथम व्यक्ति कौन थे ।
हरिश्चन्द्र सिंह रावत ।
92: उत्तराखंड राज्य के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी है ।
कालू सिंह महरा ।
93: स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली प्रथम महिला ।
विशनी देवी शाह (बागेश्वर)
94: उत्तराखंड का प्रथम समाचार पत्र ।
द हिल्स (मसूरी)
95: चिपको आंदोलन की प्रथम सूत्रपातकर्ता ।
गौरादेवी ।
96: राज्य की प्रथम महिला मेयर थी ।
श्रीमती मनोरमा देवी ।
97: एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज है ।
रुड़की (1847)
98: राज्य के प्रथम परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता है ।
मेजर सोमनाथ शर्मा (कुमाऊँ रेजीमेंट)
99: राज्य के प्रथम थल सेना अध्यक्ष ।
विपिन चंद जोशी
100: कुमाउँनी भाषा का पहला अखबार ।
अल्मोड़ा अखबार (1871)
Very newsful
वेरी इम्पोर्टेन्ट नोट्स
Keep it up guysss
Nice