दोस्तो आज के इस ट्यूटोरियल में हम देखेंगे कि कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या होती है What is computer Network in hindi तथा इसके कितने प्रकार होते तथा ये सभी किस प्रकार कार्य करते है । नेटवर्किंग बहुत सारे कंप्यूटर्स का एक जाल होता है जिसे हम कंप्यूटर नेटवर्क कहते है इसका प्रयोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक सूचना (information) को निजी (local) तथा एक wide ऑर्गनाइजेशन के जरिए साझा कैसे किया जाता है इन सभी की जानकारी हम यहाँ पढ़ेंगे ।।
What is Computer Networking
कंप्यूटर नेटवर्क दो या उससे अधिक कंप्यूटर्स का संयोजन होता है जब दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ के उनके मध्य में फ़ाइल शेयरिंग, डाटा शेयरिंग, इंफॉर्मेशन शेयरिंग तथा कम्युनिकेशन कराया जाता है तो इसे हम कंप्यूटर नेटवर्किंग कहते है । फ़ाइल शेयरिंग का तातपर्य जब दो डिवाइस को आपस मे कनेक्ट करके उनके बीच मे डाटा तथा फ़ाइल को शेयर किया जाता है जिसे फ़ाइल शेयरिंग कहा जाता है तथा रिसोर्स शेयरिंग में कंप्यूटर्स को आपस मे कनेक्ट करके कंप्यूटर में उपस्थित हार्डवेयर रिसोर्सेस को शेयर किया जाता है जैसे कोई कंप्यूटर हार्डवेयर जुड़ा है जैसे प्रिंटर, स्कैनर आदि तथा उसे हम अन्य नेटवर्क में शेयर करना चाहते है तो इसे रिसोर्स शेयरिंग कहते है । नेटवर्क से कंप्यूटर केबल द्वारा, टेलीफोन लाइन, सैटेलाइट इत्यादि के द्वारा जोड़े जाते है
नेटवर्क्स के प्रकार (Types of Networks)
नेटवर्क को मुख्यतः तीन प्रमुख भागो में बाटा गया है ।
लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
वाईड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network)
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
Local Area Network (LAN)
लोकल एरिया नेटवर्क सबसे छोटे नेटवर्को में से एक है यह बहुत लघु क्षेत्र में फैले हुए है इसके द्वारा 1 km से 4 km तक के क्षेत्रफल को कवर किया जा सकता है इसके द्वारा कंप्यूटर्स एवं नेटवर्किंग डिवाइसो को जोड़ा जाता है । इसके द्वारा किसी स्कूल बिल्डिंग के नेटवर्को को जोड़ा जाता है इसी लिए इसे सबसे छोटा नेटवर्क कहा जाता है । LAN एक छोटे (लघु) क्षेत्र में कार्य करता है इसलिए इसका संचालन किसी संस्था तथा व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है । इसमें एक सर्वर होता है तथा अन्य client होते है सभी client सर्वर से connect होते है जो यही से डाटा लेते है तथा देते है इसे सर्वर request तथा सर्वर रेस्पॉन्स कहते है ।
Components of local area network
Work stations
File servers
Gateway
Hubs network interfacing unit
Communication channels
लोकल एरिया नेटवर्क के लाभ
लैन के द्वारा कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनो को शेयर किया जा सकता है ।
लैन में नया कंप्यूटर जोड़ना बहुत आसान रहता है ।
लैन के द्वारा सेंट्रल कंप्यूटर सर्वर से डाटा का आदान प्रदान किया जा सकता है ।
इसमें किसी भी पेरिफेरल डिवाइस जैसे प्रिंटर को शेयर करना बहुत आसान है एक ही प्रिंटर हर कंप्यूटर से जुड़ सकता है पर एक साथ नही ।
लोकल एरिया नेटवर्क की हानियाँ
इसमें कंप्यूटर द्वारा प्रिंट बहुत धीमा हो सकता है क्योंकि ज्यादा कंप्यूटर्स में केवल कुछ ही प्रिंटर उपयोग में लाए जाते है ।
यह उतने secure नही होते है ।
सर्वर के खराब होने पर जुड़े हुए सभी सभी कंप्यूटर प्रभावित होते है जिससे शेयरिंग बन्द हो जाती है ।
यही कोई केबल खराब हो जाती है तो कंप्यूटर में संचार तथा डाटा का आदान प्रदान बन्द हो जाता है ।
वाईड एरिया नेटवर्क
वाईड एरिया नेटवर्क के द्वारा बहुत ज्यादा क्षेत्रफल को कवर किया जा सकता है अर्थात इसके द्वारा काफी लंबी दूरी तक संचार (कम्यूनिकेट) किया जा सकता है यदि हम ये कहे कि इससे पूरे संसार को कवर किया जा सकता है तो गलत नही होगा इसका सबसे अच्छा एवम सटीक उदाहरण इंटरनेट है जिसे दुनिया के हर देश के कोने कोने में चलाया जाता है । इसके द्वारा हमारे अभी स्कूल ऑर्गनाइजेशन फैक्टरियां तथा सभी कंपनियां जुड़ी रहती है ।
वाईड एरिया नेटवर्क के लाभ
वाईड एरिया नेटवर्क का विस्तार बहुत बड़ा होता है यह भी लैन की तरह एक नेटवर्क है पर यह एक ग्लोबली नेटवर्क है ।
पूरे विश्व मे हो रहे संचार में WAN की एक महत्वपूर्ण भूमिका है
इसके द्वारा अनेक असीमित गतिविधियां हो सकती है ।
वैन के माध्यम ही बहुत सारे LAN तथा MAN को जोड़ा जा सकता है ।
वाईड एरिया नेटवर्क की हानियाँ |
यह उतना सिक्योर नही होता है क्योंकि इसमें इनफार्मेशन word wide होती है ।
इसमें बहुत महंगी टेक्नोलॉजी तथा उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है ।
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क
यह नेटवर्क LAN नेटवर्क से बड़ा तथा उससे ज्यादा क्षेत्र को कवर कर सकता है । इस तरह के नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादातर गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन में किया जाता है । इसके द्वारा कवर किया गया क्षेत्र 1 km से लगभग 50 km तक का होता है । यह दो या दो से अधिक LAN का एक कॉम्बिनेशन है । इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण है टेलिविजन नेटवर्क जो पूरे एक शहर को कवर करता है ।
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क के लाभ
इसकी स्पीड LAN से अधिक रहती है
इसे यूजर द्वारा बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है |
वैन नेटवर्क ही मैन नेटवर्क का आधार होता है ।
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की हानियाँ |
इसमें बहुत ज्यादा केवल का इस्तेमाल किया जाता है ।
मैन नेटवर्क की शुद्धता लैन की अपेक्षा कम होती है ।
MAN में महंगे हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है ।