Uttarakhand Quiz Uttarakhand quiz part-1 उत्तराखंड अधीनस्त चयन आयोग तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पूछे गए विगत वर्षो के प्रश्न उत्तर | Uttarakhand Quiz part-1 1 / 20 उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ । 20 मार्च, 2016 25 मार्च, 2016 27 मार्च, 2016 29 मार्च 2016 2 / 20 निम्नलिखित में कौन सा पर्वत पदीय नहर नही है- टनकपुर कोटद्वार रुद्रपुर हरिद्वार 3 / 20 कत्यूरियों की दरबारी भाषा थी- कुमाउँनी गढ़वाली संस्कृत प्राकृत 4 / 20 नन्घौर दून किस जनपद में स्थित है- उधमसिंह नगर नैनीताल गढ़वाल हरिद्वार 5 / 20 सुप्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा गुजरती है- नीति दर्रे से लिपुलेख दर्रे से लाम्पिय धुरा दर्रे से बड़ाहोती दर्रे से 6 / 20 निम्नलिखित में कौन सी जनजाति भूमसेन देवता की पूजा करती है- थारू बोक्स जाड़ भोटिया 7 / 20 प्राचीन समय में निम्न में से कुब्जाम्रक के रूप में जाना जाता था- ऋषिकेश देवप्रयाग हरिद्वार श्रीनगर 8 / 20 ढिकाला किस राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है- राजा जी पार्क फूलों की घाटी कार्बेट पार्क गोविंद 9 / 20 निम्लिखित में कौन एक उत्तराखंड में रेल यातायात का अंतिम बिंदु नही है- काठगोदाम देहरादून कोटद्वार लक्सर 10 / 20 प्राचीन शैलचित्रों वाली लखु गुफा स्थित है- नैनीताल में चमोली में हरिद्वार में अल्मोड़ा में 11 / 20 हिमालय में मुख्य सीमा भ्रंश (MCT) पृथक करता है- लघु हिमालय एवं बाह्य हिमालय को दून घाटियों एवं शिवालिक श्रेणियों को महान हिमालय एवं हिमालय-पार क्षेत्र को महान हिमालय एवं लघु हिमालय को 12 / 20 पांडुकेश्वर ताम्रपत्र किस भाषा में लिखे गए- पाली प्राकृत संस्कृत हिंदी 13 / 20 निम्नलिखित में से किस नृत्य में गीत नही गाया जाता है- छोपती झोड़ा छपेली छोलिया 14 / 20 ओम पर्वत स्थित है- चमोली में उत्तरकाशी में रुद्र प्रयाग में पिथौरागढ़ 15 / 20 उत्तराखंड में औपनिवेशिक संघर्ष किस काल मे प्रारम्भ हुआ- मुगल काल गोरखा काल डोगरा काल ब्रिटिश काल 16 / 20 निम्न पंचकेदार में कौन रुद्रप्रयाग में है- केदारनाथ तुंगनाथ मदमहेश्वर नाथ सभी 17 / 20 द्वाराहाट में नवीं शताब्दी के ध्वज मन्दिर को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है- महामृत्युंजय मन्दिर कटारमल मन्दिर कछेरी मन्दिर गूजरदेव मन्दिर 18 / 20 ख़तलिंग हिमनद उदगम स्थान है- जलकुर नदी का भिलंगना नदी का बालगंगा नदी का भागीरथी नदी का 19 / 20 दारमा एवं व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है- सिनला रामल ऊँटा ज्यातिया 20 / 20 प्रजा मण्डल की स्थापना का उद्देश्य था- ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करना गोरखा शासन से स्वतन्त्रता प्राप्त करना जनता को समाज सुधार हेतु संगठित करना जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्त करना Your score is The average score is 58% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz