दोस्तों इस tutorial में हम देखेंगे ऑन पेज SEO क्या है What is on page SEO in hindi साथ ही उसके कुछ Strategy देखेंगे की ऑन पेज SEO किस प्रकार किया जाता है | यदि आप एक blogger है अथवा किसी भी वेबसाइट के Owner है तो आपके लिए सबसे पहला काम ही की अपनी वेबसाइट तथा अपने ब्लॉग तो गूगल के सर्च इंजन में Rank पर लाना और उसके लिए आपको अपने वेबसाइट में SEO (Search Engine Optimization) करना पड़ता है उसी SEO का एक सबसे महत्वपूर्ण प्रकार ऑन पेज SEO के बारे में हम आज चर्चा करेंगे तथा साथ ही आपको बताएंगे की आप किस प्रकार अपनी वेबसाइट को Rank पर ला सकते है |
जानिए SEO क्या है तथा इसके प्रकार |
जानिए डिजिटल मार्केटिंग एवं उसके प्रकार |
ऑन पेज SEO क्या है
On page optimization SEO का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है | एक शोध के अनुसार गूगल लगभग 70 से 80 प्रतिशत value ऑन पेज SEO को देता है तथा 20 से 30 प्रतिशत value ही ऑफ पेज SEO को दिया जाता है | ऑन पेज SEO का अर्थ होता है उसी पेज अर्थात जिस भी पेज का हम ऑन पेज SEO कर रहे है के उप्पर जो भी Activity हम करते है जैसे – Content लिखना, Title आदि जो भी कार्य किये जाते है वो सब ऑन पेज के अंतर्गत आता है | ऑन पेज SEO हमारे website तथा Blog को रैंक पर लाने के लिए SEO का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग है |
On page SEO की Strategy क्या है
यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग WordPress प्लेटफार्म में बनाते है तो वहा पर आपको कुछ Step दिए रहते है जिनसे आपको follow करना होता है यदि आप वर्डप्रेस यूज़ नहीं करते हो तो कोई बात नहीं आप हमारे निचे दिए गए Steps को Follow करे और वर्डपेस वाले भी इसे फॉलो करे जिससे On page SEO के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन पर रैंक पर ला सकते है | On page SEO में हम जो कार्य करते है वो इस प्रकार है –
Title Tag
Title tag एक HTML tag है | Title किसी भी कंटेंट का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग है क्योकि title की मदद से ही हम यूजर को बता सकते है की topic किस बारे में है | Title की अधिकतम Length 50 से 60 Character तक होती है |
Meta Keyword
keyword SEO का एक सबसे अहम हिस्सा (main part) होता है | कीवर्ड के अनुसार ही हमारा title define किया जाता है हम एक साथ बहुत से meta keyword को वेबसाइट में डाल सकते है Keyword हमे उसी प्रकार का बनाना पड़ता है जिसे यूजर अधिक से अधिक सर्च करता हो ताकि हमारा keyword सर्च इंजन में टॉप पर आ सके तथा हमारे वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक आ सके | Example-
<meta name="keywords" content="SEO, On page SEO in hindi, what is on page seo etc."/>
Meta Description
Meta Description एक HTML tag है जिसकी मदद से हम यूजर को अपने प्रोडक्ट की एक short परिभाषा दे सकते है जिससे वह हमारे वेबसाइट की और आकर्षित हो सके | Meta Description की Length 150 से 160 Character तक होती है |
Heading Tag
Heading tag एक HTML tag है | Heading tag छः (6) प्रकार H1, H2, H3, H4, H5,H6 के होते है Heading tag की मदद से हम अपने content के main Heading को अलग अलग tag के अनुसार दर्शा सकते है यदि हम किसी Topic की main heading दे रहे है तो उसे H1 tag में और यदि उसके Sub heading या अन्य निचले क्रम के Topic लिख रहे है तो उसे H2, H3, H4, H5,H6 में रखा जाता है |
<h1>Heading 1</h1>
<h2>Heading 2</h2>
<h3>Heading 3</h3>
<h4>Heading 4</h4>
<h5>Heading 5</h5>
<h6>Heading 6</h6>
Alt tag
Alt tag एक HTML tag है | Alt tag का प्रयोग Image insert के लिए किया जाता है अर्थात जब भी हमारी वेबसाइट कोई यूजर open करता है और उसे वहा पर इंटरनेट slow होने के कारण उस Post की कोई image नहीं दिखाई देती है तो Alt tag की मदद से हम उसे बता सकते है की Image किस बारे में है | Alt tag on page SEO का एक सबसे महत्वपूर्ण प्रकार है |
Content Copyright
Google के अनुसार Content Is A King लेकिन यदि हमारा Content Copyright हो तो Google उसे कोई Value नहीं देता है | गूगल के अनुसार किसी भी वेबसाइट में केवल 10 से 20 प्रतिशत Copyright Content ही मान्य है और यदि आपका Content 100 प्रतिशत Unique है तो आपका SEO Score और अधिक अच्छा रहता है | Copyright देखने के लिए आप copyright checker वेबसाइट का use कर सकते है |
Internal Linking
Internal Linking SEO का एक अहम हिस्सा है Internal Links के अनुसार आप अपने वेबसाइट में user को रुका सकते है user जितना समय आपकी वेबसाइट में रुकेगा आपकी Website की ranking उतनी ही अच्छी होगी और यह आपके वेबसाइट के Bounce rate को कम करेगा |
Google Analytics
Google Analytics के माध्यम से हम यूजर से data को collect करके उसे उपयोगी रिपोर्ट में change करता है| इसकी मदद से आप यह जान सकते हो की आपकी website या blog पर traffic कहाँ से आ रहा है , किस post को यूजर ज्यादा search तथा पसंद कर रहे है और भी अनेक जानकारी हमे गूगल analytics के माध्यम से पता चलती है |
Site map
Site map On page SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते समय हमारा सबसे पहला कार्य यही होता है की हम साइट का sitemap सबमिट करते हैं जिससे की हमारी वेबसाइट की organic ranking improve होती है। और गूगल हमारे पोस्ट को अलग अलग कीवर्ड भी यही से प्रदान करता है |
read in English world stream SEO