इंटरनेट क्या है What is Internet in hindi

दोस्तों इस tutorial में हम देखेंगे की इंटरनेट क्या होता है What is Internet in hindi साथ ही यह काम कैसे करता है तथा इसके कुछ अनुप्रयोग आज हम इस tutorial में देखेंगे | क्योकि इंटरनेट वर्तमान में हर किसी की जरूरत बन चूका है हर छोटा बड़ा कार्य हम वर्तमान में इंटरनेट के द्वारा ही करते है तो आइए जानते है की इंटरनेट क्या है |

इंटरनेट क्या है (What is Internet)

what is internet in hindi

इंटरनेट एक वृहद (wide) नेटवर्क है जो दो या दो से अधिक कंप्यूटर का एक ऐसा कनेक्शन होता है जिससे हम Information, data, file Sharing कर सकते है अर्थात एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा तथा सूचना के आदान प्रदान को इंटरनेट कहा जाता है |  इंटरनेट पूरी दुनिया में चलाया जाने वाला दुनिया का एक सबसे बड़ा नेटवर्क है | इंटरनेट परस्पर सम्बन्धित नेटवर्को का एक समूह है जिसमे प्रत्येक नेटवर्क अपने पड़ोसी नेटवर्क से स्वत्रंत होता है इसलिए इंटरनेट पर किसी का एकाधिकार नही होता है । इंटरनेट एक बृहद (wide) नेटवर्क है जो सभी के लिए प्रयोग किया जा सकता है यह एक ओपन नेटवर्क है तथा इसमें अनगिनत यूज़र्स जुड़े रहते है जिससे यह विभिन्न यूज़र्स के sources से इन्फॉर्मेशन लेता है और उपलब्ध कराता है । इंटरनेट आजकल हर किसी की जरूरत बन चूका है चाहे वो कोई छोटा व्यक्ति हो या फिर कोई बड़ा उद्योगपति स्कूल कॉलेज से लेकर रिसर्च सेंटर, बैंक यहाँ तक की ऑनलाइन शॉपिंग आदि हर क्षेत्र में इंटरनेट का ही प्रयोग किया जाता है |

इंटरनेट का इतिहास (History of Internet)

सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत सन 1969 में सैन्य अनुसंधान लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के रक्षा विभाग में हुआ था | तथा इसको ARPANET (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेन्सी) के नाम से जाना गया । जनरल पब्लिक द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत समय बाद सन 1990 में वर्ड वाइड वैब (WWW) के आविष्कार होने के साथ हुआ । इंटरनेट TCP/IP मॉडल पर आधारित है जिसमे इंटरनेट प्रोटोकॉल मैसिज फॉर्मेटिंग तथा ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) जो इन्टरनेट को मजबूती देने का कार्य करता है । इंटरनेट का प्रयोग हम अपने स्मार्ट फ़ोन के द्वारा भी कर सकते है क्युकी जब इंटरनेट का सर्वप्रथम उपयोग किया गया वो केवल कंप्यूटर में ही किया गया था लेकिन वर्तमान में हम अपने स्मार्ट फ़ोन में भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है |

जानिए कंप्यूट मेमोरी क्या है |

जानिए प्रिंटर एवं उसके प्रकार |

इंटरनेट के अनुप्रयोग (Application of Internet)

शिक्षा के क्षेत्र में (In Education)

शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत प्रभाव पड़ा है इंटरनेट के द्वारा वर्तमान में ऑनलाइन classes किए जाते है स्कूल कॉलेज सभी जगह इंटरनेट का प्रयोग होता है । ऑनलाइन you tube तथा अन्य सोशल मीडिया साइट्स से बच्चो को शिक्षा प्रदान की जा रही है ।

ई० मेल (E-mail)

ई० मेल का विस्तरित रूप इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें यूजर इंटरनेट की सहायता से तेजी से पूरी दुनिया में कहि भी मैसेज भेज सकते है ।

नेट बैंकिंग (Net banking)

बैंक से रिलेटेड सभी लेन देन तथा अन्य कार्य हम इंटरनेट के द्वारा ही करते है लोगो को बैंक के लिए लम्बी लाइन में लगना पड़ता है इंटरनेट के माध्यम से हम अपने फोन तथा कंप्यूटर में ये सभी कार्य कर सकते है ।

रिसर्च एवं विज्ञान क्षेत्र में (Research and Science)

वर्तमान में टेक्नोलोजी इतनी बढ़ चुकी है कि मनुष्य के द्वारा कई सारे रिसर्च किए जा चुके है तथा वही विज्ञान क्षेत्र में भी इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान रहा है मिशाइल से लेके हर वैज्ञानिक क्षेत्र में इंटरनेट का ही प्रयोग किया जाता है ।

चैट (Chat)

चैट के द्वारा दो या दो से अधिक यूजर निम्न प्रकार से जुड़े हो सकते है । यह बहुत से यूज़र्स को आपस मे जोड़ कर बातचीत (Conversation) करने की इजाजत देता है ।

इंटरनेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Internet Video Conferencing)

यह वॉइस (voice) तथा विजुअल (visual) कम्युनिकेशन दोनों को एक साथ सहायता करता है । इसका प्रयोग इंटरव्यू, बिजनेस मीटिंग तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए किया जाता है ।

इंटरनेट के लाभ (Advantage of Internet)

वर्तमान में इंटरनेट हम सभी के लिए जरूरी हो चुका है दुनिया का लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट का प्रयोग करता है इसके बहुत सारे लाभ है जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है ।

  • ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा बातचीत करना |
  • ऑनलाइन शॉपिंग करना |
  • इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन गेम खेलना |
  • किसी भी विषय में इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना ।
  • ऑनलाइन कई टेक्नोलॉजी को रिसर्च करना |
  • शिक्षा के क्षेत्र में ।
  • ऑनलाइन बैंकिंग का कार्य करना ।
  • बिजनेस मीटिंग तथा परसनल मीटिंग करना ।

इंटरनेट के नुकसान (Disadvantage of Internet)

इंटरनेट जितना हम लोगों के लिए उपयोगी है उतना ही यह नुकसानदेह भी है यदि इंटरनेट का उपयोग सही तरीके से नही किया जाए तो यह एक अभिशाप के रूप में कार्य करता है तो आइए देखते है इंटरनेट के नुकसान –

  • पर्सनल इन्फॉर्मेशन का लीक होना ।
  • Terrorism को बढ़ावा देना सूचना के लीक होने से टेररिज्म को बढ़ावा मिलता है ।
  • हैकिंग जैसे गलत काम होना ।
  • इंटरनेट की अत्यधिक लत लग जाना ।
  • साइबर क्राइम जैसे अपराध होना ।