Linux Operating System in hindi

दोस्तों आज के इस ट्यूटोरियल में हम देखेंगे कि Linux ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है Linux Operating System in hindi  यह किस प्रकार कार्य करता है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में तो हम सभी लोग जानते है कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है साथ ही विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है क्योंकि हम सभी लोग ज्यादातर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल करते है आज हम Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे की Linux ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है साथ ही Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ मुख्य फ़ीचर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे ।।

Linux Operating System क्या है

Linux ओपेरस्टिंग सिस्टम यूनिक्स ओपेरस्टिंग सिस्टम का ही एक upgraded version है । यह एक free open Source सॉफ्टवेयर है open source का तातपर्य ऐसे कोड से है जिसमे यूजर खुद बदलाव कर कर सकता है तथा यह इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है तथा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । यह एक multi user ऑपरेटिंग सिस्टम भी है । यह सॉफ्टवेयर काफी secure है इसे कोई भी आसानी से crack नही कर सकता है ।

History of Linux Operating system

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का पुराना नाम Unix ऑपरेटिंग सिस्टम था । सन 1969 में bell लेब्रोटरी के engineers ने सॉफ्टवेयर सम्बन्धित समस्या को हल करने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया । उन्होंने एक ऐसे सॉफ्टवेयर अर्थात OS का निर्माण किया जिसका नाम इन्होंने Unix दिया । सन 1991 में Linus Torvalds जो की Helsinki यूनिवर्सिटी के छात्र थे इन्होंने सर्वप्रथम Unix kernel का code लिखा kernel का अर्थ होता है एक ऐसा प्रोग्राम जो हार्डवेयर तथा यूजर के मध्य इंटरैक्ट करने में सक्षम हो । बाद में Unix का नाम बदल कर Linux कर दिया गया क्योंकि यूनिक्स तथा Linus Torvalds का नाम लगभग समान था ।

Components of Linux

linux kernel

Linux Kernel

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मुख्य प्रोग्राम होता है इसी प्रकार कर्नेल लिनक्स का एक मुख्य भाग अथवा प्रोग्राम है कर्नेल एक ऐसा प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेन्ट को नियंत्रित करता है यह यूजर तथा हार्डवेयर के मध्य एक सेतु का कार्य करता है अर्थात इंटरफ़ेस तैयार करता है । कर्नेल सभी application सॉफ्टवेयर इसी से होकर गुजरते है अर्थात ये सभी चीजों को maintain करके रखता है जैसे सीo पीo यूo मैमोरी तथा अन्य डिवाइस । कर्नेल को हम ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे जरूरी अंग भी मान सकते है जिसके बिना ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रित नही कर सकता है ।

System Library

यह सभी सॉफ्टवेयर को जो भी कर्नेल की लाइब्रेरी या फंक्शन होते है उनसे एक्सेस करने में सहायता करता है यह कर्नेल के साथ ही कार्य करता है ।

System Utility

सिस्टम यूटिलिटी का कार्य सभी प्रकार के सपोर्टिंग के लिए किया जाता है यह कर्नेल तथा लाइब्रेरी दोनो के साथ जुड़ा रहता है ।

Features Of Linux Operating System

Portable

पोर्टेबल का अर्थ होता है किसी भी मशीन में आसानी से चलना अर्थात किसी particular हार्डवेयर में Depend ना होकर वो सभी मशीन में चलाए जाने योग्य है । Linux को C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में तैयार किया गया है यह किसी भी प्रकार के कंप्यूटर पर चलाने में सक्षम है ।

Multi user & Multitasking

जिस प्रकार विंडोज या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही कंप्यूटर में कई यूजर कार्य कर सकते है उसी प्रकार linux ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कई यूज़र्स कार्य कर सकते है तथा यह विंडोज से ज्यादा सिक्योर है । तथा इसमें यूजर एक साथ अलग अलग कार्य को कर सकता है इसलिए इसे मल्टीटास्किंग कहा गया है ।

Networking Information service

नेटवर्किंग शब्द से ही ज्ञात होता है की कंप्यूटर्स का जाल अर्थात विभिन्न कंप्यूटर को आपस मे जोड़ कर एक जाल स्वरूप संरचना नेटवर्किंग कहलाता है । जिसे विशेष रूप से नेटवर्किंग में कार्य करने के लिए विकसित किया है ।

Security

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बहुत अधिक सिक्योर है इसीलिए इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । hacker का सबसे पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम Linux है । यह एक ओपन सोर्स लैंग्वेज होने के बावजूद ये बहुत सिक्योर है ।

Open Source

Linux एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका source code आसानी से उपलब्ध होता है जिसे हम अपनी आवश्यकता अनुसार बदल सकते है पर यह बावजूद बहुत ज्यादा सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम है तथा गलत code डालने पर यह error मैसेज show कराता है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here